मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक या रजिस्टर कैसे करें
How to change Or register mobile number with aadhar card on your mobile phone?
दोस्तों, आज की तारीख में आधार में मोबाइल नंबर लिंक या रजिस्टर होना बहुत ही जरुरी है, आधार से मोबाइल नंबर लिंक होने से आप बहुत सारे ऑनलाइन ऍप्लिकेशन्स Verify कर सकते है वो भी घर बैठे! जैसे पैन कार्ड आवेदन, पासपोर्ट आवेदन, GST पंजीकरण और OTP के माध्यम से रिटर्न सत्यापन, OTP के माध्यम से आयकर रिटर्न (ITR) सत्यापन, और ऐसी बहुत सी जगहों पर आप आधार के जरिये OTP के जरिये वेरिफिकेशन कम्पलीट कर सकते है|
तो चलिए सीखते है की मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक या रजिस्टर कैसे करें और कैसे बदलें अपने मोबाइल फ़ोन से?
Steps to link / register mobile number with aadhaar card by using your mobile
मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करने, बदलने, रजिस्टर करने के लिए Steps
1. अपने मोबाइल में इस लिंक पर क्लिक करें - https://ask.uidai.gov.in/#/
2. OTP के माध्यम से मोबाइल नंबर से लॉगिन करें
3. New Enrolment और Update Aadhaar के बीच विकल्प का चयन करें
4. अपने आधार कार्ड के अनुसार अपना आधार विवरण दर्ज करें, नाम और आधार संख्या। नीचे दी गई विकल्प सूची से मोबाइल अपडेट का चयन करें और Proceed बटन पर क्लिक करें
5. अब अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करें जिसे आप बदलना या लिंक करना चाहते हैं अब कैप्चा कोड डालें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें, उसके बाद ओटीपी दर्ज करें और ओटीपी के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर सत्यापित करें।
6. अब Save And Proceed पर क्लिक करें, Disclosure स्वीकार करके चेकबॉक्स चुनें और सबमिट पर क्लिक करें।
7. अब आपका एप्लीकेशन सबमिट हो गया है और आपको एक appointment id मिलेगी जिसे आपको पास के आधार सेवा केंद्र पर जाना है और दिखाना है, ऑपरेटर तुरंत आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक कर देगा वो भी बिना किसी देरी के और बिना किसी लाइन में लगे
Comments
Post a Comment