आधार कार्ड डाउनलोड : बेहतर Design, बेहतर Image Quality और Updated Information नए डाउनलोड किए गए आधार या Electronic - Aadhar की मुख्य विशेषताओं में से कुछ हैं|
ऑनलाइन डाउनलोड किया गया आधार मूल रूप से आपके आधार कार्ड की एक इलेक्ट्रॉनिक प्रति है और यह Physical आधार की तरह सभी जगह Valid होती है|
इस नए आधार की Top Features क्या है?
- बेहतर Design
- बेहतर Image Quality And Text Alignment
- जारी करने की तिथि और डाउनलोड की तारीख का Print किया गया है
- नए आधार में एप्लिकेंट की फोटो को बड़ा किया गया है और Clear भी
- नई आधार कार्ड पर Virtual ID भी छपी है
- नए ई-आधार मे Secure QR Code भी छपी है
- इस आधार पर इसके दोनों तरफ Aadhar Logo प्रिंट है
ऐसे करे नए फीचर वाला आधार कार्ड डाउनलोड
आधार कार्ड डाउनलोड Step 2. या डायरेक्ट क्लिक कीजिये इस लिंक पर Aadhar Card Download, Next स्क्रीन जो आपको दिखाई देगी कुछ ऐसी होगी, यहाँ पर आप अपना आधार नंबर और Captcha कोड Fill करके Send OTP पर क्लिक कीजिये
आधार कार्ड डाउनलोड Step 3. अब आपके Registered मोबाइल नंबर पर जो OTP आया है एंटर कीजिये और निचे दिए गए Quick सर्वे में Answer चुनकर Verify And Download पर क्लिक कीजिये
आधार कार्ड डाउनलोड Step 4. जैसे ही आप Veryfy And Download पर क्लिक करेंगे आपका आधार कार्ड PDF File में डाउनलोड हो जायेगा, जोकि पासवर्ड से सुरक्षित होगा| E-Aadhar File खोलने के लिए जो Password होगा वो आपके नाम के पहले चार अक्षर और आपके जन्मतिथि का साल का कॉम्बिनेशन होगा,
Comments
Post a Comment